प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सामूहिक गृह प्रवेश का कार्यक्रम

बालोद : जनपद पंचायत गुण्डरदेही के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने आवास के हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र देकर उनका सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ,जनपद पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कांति सोनेश्वरी ,जनपद पंचायत सदस्य श्रीमति देविका बंजारे,गुण्डरदेही मंडल अध्यक्ष युवराज मारकंडे, वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी यादव ,जनप्रतिनिधि और जनपद पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सबका पक्का मकान बन रहा है। और आगे भी हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी जनता को मिलता रहेगा।
रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.