मां कंकाली मैय्या मंदिर समिति में नवरात्र का धुमा 300 से ऊपर मनोकामना ज्योति प्रज्वलित

बालोद : यह समाचार बालोद जिले के अंतर्गत आने वाले गुरुर विकासखंड से लगे ग्राम पंचायत कनेरी का है जहां पर स्वयंभू कंकाली विराजमान है जिसका दोनों नवरात्र में माता का पूजा अर्चना एवं मनोकामना ज्योति श्रद्धालुओं द्वारा जलाया जाता है आपको बता दें कि यह मंदिर बहुत पुराना मंदिर है जिसे देखने के लिए श्रद्धा ल बड़े दूर-दूर से आते हैं इस नवरात्र में मां कंकाली मैया मंदिर समिति के द्वारा नवरात्र के उपलक्ष में अनेकों प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नाचा गम्मत पंचमी के दिन जय मारादेव मारिया जस गीत पचपेड़ी धमतरी जस गीत का आयोजन किया जाएगा फाग गीत इसी प्रकार से हर रोज अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन समिति के द्वारा किया गया है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं यह मंदिर कई वर्षों से विराजमान है बताया जाता है कि यह मंदिर स्वयंभू है जो धरती से निकला हुआ है।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.