जन्मदिवस पर योग शिविर के साथ रक्तदान शिविर लगाया गया

बालोद : 17 मई 2021 से लगातार ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन संगीतमय योग शिविर पतंजलि योग समिति जिला बालोद के तत्वाधान में नियमित योगसत्र जारी है इसे विशेष बनाने के लिए योगाचार्य तीरथ कुमार अटल हमेशा तत्पर रहते है उन्होंने अपने जन्मदिन के सुअवसर पर विशेष योग सत्र लिया, जिसमें जन्मदिवस के अवसर पर योग के साथ वृक्षारोपण एवं रक्तदान जीवनदान महादान के उद्देश्य से समाज को प्रेरित एवम जागरुक करने का निश्चय किये है। योग ग्राम अंडी एवम जिले के नौजवान युवा एवं बच्चे तीरथ अटल के योग से प्रेरित होकर, योग को अपनाने लगे है जिसमे स्वास्थ्य लाभ होने लगा है। योग के साथ ही रक्तदान में भाग लेकर कुमेश्वर साहू,लेख राम साहू, अमरलाल डोंगरे डोमेश्वर साहू एवं पतंजलि के मीडिया प्रभारी कमल कांत साहू पूरन लाल साहू उमेश साहू मुकेश अरदा अरुण साहू गैंद सिंह देशमुख भूपेंद्र धनकर मुकेश देशमुख पुष्पेंद्र अग्रवाल तेजेंद्र हिरवानी पीलू राम साहू वीरेंद्र बघेल श्रीमती नैन साहू ओम लता साहू खुशी साहू शोभना देशमुख सुरेखा अटल सुनीता हिरवानी नंदिनी साहू सभी योगाचार्यो द्वारा योग के प्रति जागरूकता एवं स्वस्थ शरीर पर स्वस्थ मन का वास होनेका मंत्र सबको देते है। बच्चों ने योग शिविर में भाग लेकर सुक्ष्म व्यायाम से लेकर योग प्राणायाम योगिंग जॉगिंग भस्त्रिका,कपालभाति, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन,सिंहासन,हास्यासन अनेक प्रकार के योग के साथ-साथ खान-पान रहन-सहन, नैतिक शिक्षा पर विशेष चर्चा के साथ बच्चों को ध्यान आकर्षण कराया गया।जिसमें निरंतर योग घर-घर योग और अंतिम व्यक्ति तक का पुरुषार्थ के लिये शिविर का आयोजन किया गया। अनेक स्थानों पूर्व मे योग शिविर लगा कर लोगो को पतंजलि योग समिति बालोद द्वारा स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाता रहा है।यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.