गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत गांव गांव में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

बालोद : अर्जुंदा तहसील में मनाया गया धूमधाम से डॉ भीमराव अंबेडकर  की जयंती प्रदेश के नेतृत्व में भाजपा मंडल अर्जुंदा के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में जाकर जिला भाजपा के निर्देशानुसार भाजपा मंडल अर्जुंदा के कार्यकर्ताओं ने  जयंती के पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ अंबेडकर जी की मूर्ति की साफ सफाई कि। इसके बाद सभी कार्यकर्ता ने प्रातः डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आगे दीपोत्सव का आयोजन कर पूजा अर्चना की। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला।जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु ने  कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है।भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास जीतू गुप्ता ने समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर जिला भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ता एवं गांव वासी उपस्थित रहे। 

 रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.