मोर दुआर, साय सरकार अभियान के तहत ग्राम पंचायत देवारभाट में किया गया सर्वेक्षण

बालोद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने ’मोर दुआर, साय सरकार’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर और उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू ने हितग्राहियों के घर पहुँचकर सर्वेक्षण का कार्य किया और हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने पे्ररित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही श्रीमती सागर बाई, यमुना बाई और फुलेश्वर बाई का आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र परिवार सर्वेक्षण से न छुटे। इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांति सोनेश्वरी के अलावा सरपंच, पंच सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.