निपानी हत्याकांड के आरोपी को पकडने बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बालोद : मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.04.2025 को सुबह जरिये मोबाईल से सूचना मिला कि ग्राम निपानी में एक महिला रामबती साहू कि संदेहास्पद मृत्यु हो गई है कि आसपास खून बिखरे पड़े है सूचना पाकर ग्राम निपानी घटना स्थल जाकर देखने पर हत्यात्मक प्रकृति का पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर, एफएसएल एवं डॉग टीम को बुलाया गया मर्ग कायम कर विवेचना में लिया । मृतिका के पति रामेश्वर साहू के द्वारा बताया कि दिनांक 12.04.2025 को लोक कला नाचा पार्टी में काम करने ग्राम बुची भरदा बाद दिनांक 13.04.2025 को भानुप्रतापुर के ग्राम अतामार में कार्यक्रम दे रहे थे कार्यक्रम के दौरान काल नही उठा पाया सुबह सुबह मेरे साथियों ने बताया कि तुम्हारे घर से फोन आया था जल्दी चलना है कोई घटना हो गया है तो मै अपने साथियों के साथ उनके वाहन में बैठकर निपानी आ गया, तो देखा कि घर के बेटियां और परिवार के अन्य लोग रो रहे थे मेरे घर में पुलिस वाले भी आये थे मुझे देखकर मेरी बेटी मम्मी बोलकर रोने लगी तब मेरे पिता जी मेरी बेटियों ने बताया कि दिनांक 13.04.2025 को मेरी पत्नि घर पर थी मेरे दोनो बच्चे, मेरे दोनो भाभिया तथा बच्चे गांव के परिवार में लुगरा चुड़ी लेकर एक कार्यक्रम में दिन को बाहर चले गये थे, घर पर मेरे पिता माता जिनको लकवा मार दिया है तथा मेरा भाई विजय साहू उनकी बेटी मुस्कान घर में थे रात्रि में करीबन 08ः00 बजे मेरी पत्नि ने मेरे पापा और मां को खाना खिलाकर टीवी देख रही थी, हम सभी भाई अलग अलग अपने अपने हिस्से के मकान रूम में रहते है, मेरे पिता जी को खाना खिलाने के बाद पिता जी को उनके कमरे में भेज दिये, और पिता जी तथा मेरे बड़े भाई विजय, भतिजी माता जी को लकवा होने से देखरेख करने के लिए उनके कमरा में रात्रि 0900 बजे सो गये, लगभग 1200 बजे रात्रि को मेरी बेटी पायल और गुंजन अपने बड़ी मम्मी लोग व अन्य बच्चों के साथ वापस घर आये, मेरी बेटिया घर के अंदर गई तो देखी घर का दरवाजा खुला हुआ था, मेरी पत्नि अपने कमरा में फर्स में लेटी थी आसपास खून ज्यादा दिखने से जल्दी से अपनी बड़ी मम्मी और बड़े पापा विजय साहू, दादा को जगाये और घर का लाईट जलाकर देखे तो मेरी पत्नि मुंह के बल जमीन पर लेटी पड़ी थी, आसपास बहुत खून बिखरा पड़ा हुआ था, तब मेरे पिता जी ने गांव के सरपंच व पड़ोस के लोगो को बुलाया, देखे मेरी पत्नि की मृत्यु हो गई थी, मेरी पत्नि रामबती साहू को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के अंदर प्रवेश कर उसे मारपीट कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है l कि प्रार्थी रामेश्वर साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी निपानी थाना व जिला बालोद के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 103(1), 332 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्काल घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस आर भगत , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री अशोक जोशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती मोनिका ठाकुर ,एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठोर पहुंचे ।एफएसएल की टीम , डाग स्काट की टीम पहुंची, घटना को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल थाना बालोद की टीम व टेक्निकल हेतु सायबर सेल बालोद की टीम गठित की जिसका नेतृत्व एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर थाना बालोद प्रभारी रविशंकर पाण्डेय, व सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू व सउनि धरम भुआर्य के द्वारा की जा रही थी, अज्ञात आरोपी पता तलाश हेतु दो टीम बनाई गई थी। एक टीम घर के सदस्यों की को तस्दीक कर रही थी, दूसरी टीम गांव में कैंप कर पता तलाश कर रही थी। गांव के कैमरा, आसपास के लोगो से पुछताछ के दौरान व घर के जेठ आरोपी विजय साहू का पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब व हर बार अलग अलग जवाब दे रहा था चूंकि हत्या का आरोपी मृतिका का ही परिजन था इस कारण पुलिस को पाइंटेड कर आरोपी की पहचान करने में हो रही थी परेशानी। बार बार पुछताछ के बाद टूट कर अंततः मृतिका रामबती साहू का दिनांक 13.04.2025 के रात्रि 09ः00 से 10ः00 बजे के मध्य घर में टीवी देखने के दौरान मुवी में घर के लोगो के द्वारा समझाना देखकर अपने खुद के घर में भी परिवारिक विवाद अपनी बहू रामबती के द्वारा करना होने से बात करने हेतु जाना और मृतिका से पुछने पर मृतिका के द्वारा गाली गलौच करने से आक्रोश में आकर हत्या करने की नियत से मृतिका को बैठी पलंग से हाथ को खींचकर जोर से जमीन पर पटकना जिससे माथे पर चोट आना और फिर से उठने पर हाथ को पकड़कर दूसरी ओर पटकना और फिर मृतिका के बाल को जमकर पकड़कर तीन चार बार माथे को जोर से जमीन पर पटक कर मारकर वहां से भाग जाना बताया। घटना करने के पष्चात आरोपी के द्वारा साक्ष्य छुपाने के नियत से अपने हाथ पैर और कपड़े चप्पल को धोना बताया व घर के परिवार आने से एक्टिंग करना बताया। आरोपी के घटना दिनांक को पहने कपड़े चप्पल को जप्त की जाकर आज दिनांक को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है। उक्त प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, प्र.आर. 1603 दुर्याधन यादव, आरक्षक बनवाली साहू, संजय सोनी, नागेष साहू,आकाश दुबे मोहन कोकिला म.आर. लक्ष्मी पटेल, ममता ठाकुर व सायबर सेल बालोद से उप. निरी जोगेन्द्र साहू, प्र.आर. रूमलाल चुरेन्द्र, भुनेष्वर मरकाम, विवेक शाही आरक्षक राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता, आकाश सोनी मिथलेष यादव पूरन देवांगन गुलजारी साहू , व सायबर सेल व थाना के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.