खलारी समाधान शिविर में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को मिला विभिन्न सौगात

बालोद : सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिले के आदिवासी बहुल डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम खलारी में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को अनेक सौगात मिला है। आज आयोजित शिविर में अतिथियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, वनाधिकार पत्र, आयुष्मान कार्ड, मछली जाल, आईस बाॅक्स, उन्नत किस्म के धान बीज, श्रमिक पंजीयन कार्ड के अलावा राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन तथा सामाजिक सहायता पेंशन की स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर एवं जनपद अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री भोलाराम नेताम सहित अन्य अतिथियों ने शासन के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिथियों के द्वारा नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंटकर उनके गोेदभराई रस्म को भी पूरा किया गया। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने गर्भवती माताओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी। जिससे कि गर्भस्थ शिशु को पर्याप्त पोषण मिल सके। आज खलारी में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत खलारी सहित ग्राम पंचायत अड़जाल, दानीटोला, भैंसबोड़, सुवरबोड़, गुजरा, धोबनी अ, धोबनी ब, टेकाढोड़ा सहित खलारी कलस्टर में शामिल सभी ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं हितग्राही शिविर में शामिल होने पहुँचे थे। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत खलारी कलस्टर में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त कुल 2911 आवेदनों का संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा निराकरण किया गया है। जिसमें 2879 मांग से संबंधित एवं 32 आवेदन शिकायत से संबंधित थे। इन सभी आवेदनों का सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर निराकरण सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बेहतर समां बांधते हुए सुशासन तिहार के महत्व के संबंध में जानकारियां दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणांे एवं सभी अधिकारी-कर्मचारियों का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में सुशासन की स्थापना के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के परिकल्पना के अनुरूप शासन के जनकल्याणकारी योजनओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। इस सोंच और परिकल्पना को कार्य रूप में परिणित कराने हेतु राज्य में सुशासन तिहार का अभिनव कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिससे आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मिल सके। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत खलारी कलस्टर में शामिल सभी ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 2879 मांग एवं 32 शिकायत सहित कुल 2911 आवेदन प्राप्त हुए है। सुशासन तिहार के दूसरे चरण के अंतर्गत संबंधित विभागों के द्वारा इन सभी आवेदनों का परीक्षण कर निराकरण सुनिश्चित किया गया है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत जिला स्तर से संबंधित आवेदनों का संबंधित विभागों के द्वारा समुचित निराकरण किया गया है। इसके अलावा राज्य स्तर से संबंधित प्रकरणों को राज्य शासन को प्रेषित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्रामीणों को शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन कर शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। 

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण के अभियान के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले का भूजल स्तर बहुत नीचे चला गया है। इसलिए समय रहते इस समस्या से निजात पाने का उपाय करना भी आवश्यक है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने तथा जल संरक्षण के कार्य में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। श्रीमती मिश्रा ने तेजी से बढ़ रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए सभी वाहन चालकों को नियंत्रित गति से वाहन चलाने तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का भी अनिवार्य रूप से प्रयोग करने को कहा। इस अवसर पर ग्राम खलारी में बेहतर समाधान शिविर के आयोजन के लिए एसडीएम श्री नूतन कंवर एवं उनकी पूरी टीम सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर ने राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने सुशासन तिहार को आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करने तथा उन्हें शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने की दिशा में अत्यंत कारगर एवं महत्वाकांक्षी कार्य बताया। श्री ठाकुर ने राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों एवं आम नागरिकों को इसका लाभ उठाने को कहा। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो ने सुशासन तिहार को आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने ग्रामीणों एवं आम जनता से सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। आज आयोजित शिविर में ग्राम खलारी के बुजुर्ग श्री भैरव एवं रामेश्वर को श्रवण यंत्र और बुजुर्ग जोहन एवं नागेश्वर को छड़ी प्रदान किया गया। इसके साथ ही सुवरबोड़ निवासी श्रीमती सुनीति, सातोबाई एवं दिपेश्वरी सहित 17 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड 07 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ-साथ ग्राम खलारी के सुकारो बाई, चैतराम एवं ग्राम दानीटोला के सुखीत राम सहित 06 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र तथा रूपसिंह, पूनीत राम एवं भूषण लाल सहित 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही अड़जाल निवासी सुधा, खलारी निवासी पुष्पा यादव एवं राजकुमारी सहित 05 हितग्राहियों को श्रम कार्ड के अलावा कृषि विभाग के द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं उन्नत किस्म के धान बीज का भी वितरण किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 05 हितग्राहियों के द्वारा आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग के द्वारा हितग्राहियों को कृषि ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। इसी तरह सहकारिता विभाग के द्वारा 03 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रदान करने के साथ-साथ मछली विभाग के द्वारा राजीव महिला स्व सहायता समूह गुजरा एवं वैभव स्व सहायता समूह अड़जाल को 01-01 नग मछली जाल के अलावा लक्ष्मी स्व सहायता समूह गूजरा को 01 नग आईस बाॅक्स भी प्रदान किया गया। इसके अलावा आज आयोजित समाधान शिविर में वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के अलावा सोकपीट निर्माण करने वाले ग्राम पंचायतों एवं हितग्राहियों तथा लखपति दीदियों को भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत खलारी कलस्टर में कृषि विभाग को कुल 61, मछली पालन विभाग को 11, खाद्य विभाग को 62, पीएचई को 61, श्रम विभाग 289, महिला एवं बाल विकास विभाग 277, तहसील कार्यालय 238, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 06, पशुपालन विभाग को 19, आदिवासी विकास विभाग को 04, शिक्षा विभाग 24, क्रेडा 31, विद्युत वितरण कंपनी 129, जनपद पंचायत 1076, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र 16, कौशल विकास 15, परिवहन विभाग 260, सहित विभिन्न विभागों को कुल 2911 आवेदन प्राप्त हुए थे। संबंधित विभागोें के द्वारा इन सभी आवेदनों का समुचित परीक्षण कर निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं अतिथियों के द्वारा ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया। समारोह में एसडीएम श्री नूतन कंवर, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मण्डले सहित जनपद सदस्य श्री तुलेश्वर हिचामी, श्रीमती प्रीति उर्वशा एवं श्रीमती आशा आर्य सहित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 
 

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.