समाधान शिविर में किसान पलटूराम को मिला किसान क्रेडिट कार्ड, अब खेती कार्य में मिलेगी सहायता

बालोद : सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम खलारी में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीणों के जीवन में एक नई उमंग और उत्साह का संचार किया है। यह शिविर न केवल ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का मंच बना, बल्कि उनकी आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए उन्हें कई सौगातें भी दी है। इस समाधान शिविर में ग्राम अड़जाल से पहुॅचे किसान श्री पलटूराम भूआर्य ने बताया कि वे वर्षों से खेती-किसानी के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। खेती के लिए जरूरी खाद, बीज और अन्य सामग्री खरीदने में उन्हें अक्सर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन सुशासन तिहार के तहत आयोजित प्रथम चरण के शिविर में उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था, और आज खलारी में हुए समाधान शिविर में उनकी समस्या का समाधान हो गया है। जब उनके हाथों में किसान क्रेडिट कार्ड थमाया गया, तो उनकी आंखों में आत्मविश्वास की चमक साफ झलक रही थी। उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने से उनके सपनों को नया बल मिला है।किसान पलटूराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह किसान क्रेडिट कार्ड मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब मुझे खेती के लिए संसाधनों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसकी मदद से मैं समय पर खाद, उन्नत बीज और जरूरी वस्तुएं खरीद सकूंगा। इससे मेरी फसल की पैदावार बढ़ेगी और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि, पहले हमें ऐसी सुविधाओं के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब सुशासन तिहार जैसे आयोजनों ने हमारी समस्याओं को तुरंत हल करना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर पलटूराम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री साय का सुशासन हम जैसे किसानों के लिए एक नई रोशनी लेकर आया है। उनकी योजनाएं और नीतियां आम लोगों तक सीधे पहुँच रही हैं। सुशासन तिहार ने हमें यह विश्वास दिलाया है कि सरकार हमारे साथ है और हमारी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रख रही है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.