सुरडोंगर और नगर पंचायत गुरूर में समाधान शिविर संपन्न

बालोद : सुरडोंगर कलस्टर के 2199 एवं नगर पंचायत गुरूर में 816 आवेदनों का किया गया निराकरण सांसद सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हुए शामिल सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सुरडोंगर और नगर पंचायत गुरूर में आयोजित समाधान शिविर के दोनांे कलस्टर में शामिल वार्डवासी एवं ग्राम पंचायत के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सुशासन तिहार के अंतर्गत बालोद जिले में समाधान शिविर जिले के अलग अलग स्थानों में निरंतर आयोजित की जारी है। डौण्डी विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल मैदान सुरडोंगर में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम सुरडोंगर के अलावा ग्राम लिमउडीह, चिहरो, आमाडूला, मथेना, काड़े, कुंवागोंदी, मरदेल के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत गुरूर के समस्त वार्ड वासी नगर पंचायत गुरूर में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। सुशासन तिहार के अवसर पर डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सुरडोंगर में आयोजित समाधान शिविर में सांसद श्री भोजराज नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर के अलावा अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो, उपाध्यक्ष श्री भोलाराम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के अलावा एसडीएम श्री नूतन कंवर, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह नगर पंचायत गुरूर के शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती कंुती सिन्हा, पूर्व नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, श्री केसी पवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री रामकुमार सोनकर, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा नगरवासी उपस्थित थे। डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सुरडोंगर समाधान शिविर में सांसद श्री भोजराज नाग ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार की अभिनव पहल की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनता की वास्तविक जरूरतों के अलावा उनके मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित करने हेतु राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। वह हर दृष्टि से जनहितैषी एवं लोक कल्याणकारी कार्य है। राज्य सरकार के द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुशासन के अवधारणा को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाने का कारगर एवं सार्थक प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के सुरडोंगर कलस्टर में शामिल 08 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 2199 एवं नगर पंचायत गुरूर के समस्त वार्ड के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 816 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज जिले के शिविरों में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योनजाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार को भी पूरा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया। आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सुरडोंगर में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान सुरडोंगर कलस्टर के अंतर्गत कृषि विभाग को 70, समाज कल्याण विभाग को 25, खाद्य विभाग को 24, विद्युत विभाग को 95, जनपद पंचायत डौण्डी को 990, परिवहन विभाग को 135, शिक्षा विभाग को 179, महिला एवं बाल विकास विभाग को 194 एवं श्रम विभाग को 103 सहित कुल 2199 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार आज नगर पंचायत गुरूर में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान लोक निर्माण विभाग को 46, जल संसाधन को 44, तहसील विभाग को 324, विद्युत विभाग को 26, महिला एवं बाल विकास विभाग को 53 सहित कुल 816 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.