सरपंच संघ अध्यक्ष का चुनाव जनपद पंचायत भवन सभागार में हुआ संपन्न

बालोद : गुंडरदही ब्लॉक में सरपंच संघ अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी  दावेदार रहे आमने-सामने लेख राम साहू ग्राम भोथीपार निवासी सरपंच वही प्रमोद पटेल निवासी पांगरी  चुनाव मैदान में रहे 117 पंचायत में 111 सरपंच की उपस्थिति में यह चुनाव संपन्न हुआ जिसमें लेख राम साहू सरपंच संघ अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष महिला जीतेश्वरी ठाकुर सरपंच  उपाध्यक्ष पुरुष अनिल सोनी ओडारसकरी कोषाध्यक्ष भेनुराम साहू बरबसपुर सचिन महिला कुमुदनी साहू साहू बेलोदी सचिन पुरुष थालेश्वर सिंह धुंधाड़ा डूडेरा सहसचिव महिला पेमेंन साहू कुथरेल सहसचिन पुरुष वागिस बंजारे गोडेला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार निषाद तवेरा सदस्य सत्यवती साहू परसदा एवं सभी 117 पंचायत के सरपंचों द्वारा अपने नए निर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।  

रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.