नगर पंचायत गुंडरदेही में सफाई कर्मचारियों को रेंटकॉट और छाता वितरण किया गया

गुंडरदही : नगर पंचायत गुंडरदेही में आज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन जी के द्वारा सफाई कर्मचारियों को रेंटकॉट ओर छाता वितरित किया गया । इस मौके पर सीएमओ किरण पटेल,सब इंजीनियर रूपेश सिंह राठिया,लेखा अधिकारी श्रवण निर्मलकर,छम्मन साहू ,सफाई दरोगा मिश्रा और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन जी ने कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी जो रोज पूरे नगर पंचायत की साफ सफाई करते है बिना रुके बिना थके ।उनके लिए बरसात के दिनों में काम करना थोड़ा मुश्किल होता है ।अब रेनकोट और छाता देने से इनको बारिश में काम करने से राहत मिलेगी।
रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.