20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण के सफल आयोजन के लिए बैठक हुई संपन्न

बालोद - नगर पंचायत गुंडरदेही कार्यालय के सभा कक्ष में 20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन के लिए एसडीएम प्रतिमा ठाकरे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें एसडीएम प्रतिमा ठाकरे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष विजय सोनकर, सीएमओ किरण पटेल, सब इंजीनियर रूपेश राठिया, श्रवण निर्मलकर, सफाई दरोगा मनीष मिश्रा, पार्षद गण पोषण निषाद ,हरीश निषाद, संतोष नेताम, लोकेश्वरी यादव, रामबती सोनकर ,हेमंत सोनकर ,रुखसाना तिगाला ,सलीम खान ,पूजा बिंझेकर, शैल महोबिया, फैज बख्श ,सेवक महिपाल ,रोम लाल यादव, केशव साहू ,नगर के व्यापारी गण दर्शन जैन, सुशील जैन, सुरेश सोनी, अनूप नामदेव ,शंकर गोदवानी, सोहन सोनी, शंकर यादव, उत्तम सोनकर ,एचडीएफसी बैंक , एक्सिस बैंक और एसबीआई बैंक के मैनेजर और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि 20 तारीख को वृहद पैमाने में नगर पंचायत गुण्डरदेही में वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार एवं 20 तारीख को उप मुख्यमंत्री और बालोद जिला प्रभारी विजय शर्मा जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे इसके तहत पूरे गुण्डरदेही ब्लॉक में 60 हजार पौधे लगाए जाएंगे और नगर पंचायत गुण्डरदेही में 2000 पौधे लगाए जाएंगे यह कार्यक्रम वार्ड क्रमांक एक एवं दो में बघमरा नदी के किनारे तालाब के पास किया जाना है जिसमें लगभग सभी वरिष्ठ जन गण ,गणमान्य नागरिक पार्षद गण शामिल होकर एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण करेंगे। सभी व्यापारी बंधुओ एवं बैंक के अधिकारियों ने ट्री गार्ड लगाने एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की बात कही ।सभी ने कहा कि हम अपने घरों में एवं वृक्षारोपण के लिए चिन्हांकित स्थलों पर शामिल होकर वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगे । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने पूरे नगर वीडियो से अपील की है कि इस वृहद वृक्षारोपण अभियान से जुड़कर आप सभी एक पेड़ लगाए और पर्यावरण को बचाएं और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
रिपोर्टर - रोमेंद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.