वन विभाग के संरक्षक में शासन के मार्गदर्शन पर लगातार पौधारोपण

बालोद - हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ छत्तीसगढ़ मां के नाम एक वृक्ष के लिए वन विभाग के संरक्षक में शासन के मार्गदर्शन पर लगातार पौधारोपण,स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत अर्जुंदा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर तन्यम जैन एवं सदस्यों पदाधिकारियों द्वारा मीठा जहर गाजर घास को जड़ से निकाला गया ताकि वहां दुबारा पनप न सके।इसके पश्चात् अपने बालोद जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में वृहद पौधारोपण आव्हान पर बालोद जिले के नगर पंचायत पंचायत स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन के स्वास्थ्य केंद्र के समितियों के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ नारे के साथ उचित सुरक्षा घेरे में लक्ष्मी तरु औषधीय पौधे का जो कैंसर जैसी बीमारी के लिए औषधि का कार्य करती है यह पौधारोपण किया एवं पौधे की उचित देखभाल की ज़िम्मेदारी ली। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई
रिपोर्टर - रोमेंद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.