जनपद पंचायत गुरुर के सभापति डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने जिलाधीश अधिकारी से सौजन्य मुलाकात की

बालोद - बृहद वृक्षारोपण कार्य करने के लिए जिलाधीश अधिकारी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और संघ की गतिविधि के बारे में जानकारी दिया गया और रक्तदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका को भेंट करते हुए डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने जानकारी दिया गया हमारे निजी चिकित्सक  कल्याण संघ के तत्वाधान में बालोद जिला के कोई भी मरीज ब्लड की कमी से उनकी मौत ना हो या हमारे संघ द्वारा संकल्प लिया गया है डॉ गंजीर ने बताया की मैं स्वयं 44 बार रक्तदान देकर और हजारों युवाओं को रक्तदान दिलवा कर मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाया है और हमारे बालोद जिला की जितने भी चिकित्सक साथी हैं वे सभी रक्तदान महादान जैसे महा अभियान में चड बढ़कर भाग लेते हैं और सभी चिकित्सक मरीजों की जान बचाने के लिए कहा अहम भूमिका निभाते हैं सितंबर माह में चिकित्सा सम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें जिलाधीश अधिकारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जिलाधीश अधिकारी ने रक्तदान पुस्तिका प्रदान करते हुए बहुत ही आनंदित हुए  और कहा ऐसे रचनात्मक कार्य के लिए मैं निजी चिकित्सक कल्याण संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद देती हूं और आमंत्रण को स्वीकार करते हुए आपके कार्यक्रम में अवश्य आऊंगी

रिपोर्टर - रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.