गायत्री प्रज्ञा पीठ जेवरतला के कला मंच में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ

बालोद - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन मे गायत्री प्रज्ञा पीठ जेवरतला के कला मंच में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया,जिसके मुख्य अतिथि डॉ हरिकृष्ण गंजीर सभापति जनपद पंचायत गुरुर, अध्यक्षता श्रीमती लिलेशवरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत जेवरतला विशेष अतिथि श्री यशवंत साहू संयोजक हीरक मंडल मोहारा श्रीमती चंद्रकिरण साहू श्रीमती नीलिमा साहू श्रीमती मीना साहू श्री लखनलाल साहू श्री खोरबाहरा साहू श्री नरेन्द्र सिंह साहू थे संस्कारशाला में कक्षा 5वीं से 8वीं के लगभग 40 बच्चे की उपस्थिति हुई थी और मुख्य अतिथि डॉ गंजीर ने कहा सभी बच्चों को हर रविवार को सुबह 10:00 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया और कपड़ा साफ सुथरा पहनकर आने के लिए बोला बाल संस्कारशाला आने से यह संस्कार के बारे में अच्छी तरह बताया जाता है और सभी बच्चों को संस्कार दिया जाता है और अपने-अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने के लिए कहा गया बाल संस्कार शाला में पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ रहने की कला जीवन जीने की कला के बारे में जानकारी दिया जाता हैकविता चुटकुला और खेलकूद भी खेलाया जाता है और जिसका भी जन्मदिन रहता है उसका बड़े ही हरसोलश के साथ दीप जलाकर जन्मदिन मनाया जाता हैसंस्कारशाला के आचार्य कुमारी हेमपुष्पा साहू रीमा यामिनी साहू दुर्गेश नंदिनी किरणलता अब ग्राम जेवरतला के समस्त वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे
रिपोर्टर - रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.