श्री राम रसोई के लिए स्थल का चयन मात्र ₹20 में मिलेगा भरपेट भोजन

बालोद - नगर पंचायत गुंडरदही अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि यह पहल गरीबों के लिए मजदूरों के लिए जरूरतमंदों के लिए अनिवार्य छत्तीसगढ़ में हर कस्बे नगर पंचायत निकाय क्षेत्र में जागरूकता से या अभियान चलानी चाहिए जिसमे हर वर्ग के कार्यत को समय पर खाने का  लाभ मिल सके वहीं अब इस अभियान को लेकर गुण्डरदेही में गरीबों और जरूरतमंदों को कम कीमत पर पौष्टिक और गर्म  भोजन उपलब्ध कराने की पहल किए' श्री राम रसोई' का विस्तार के लिए अब गुण्डरदेही में  बस स्टैंड और धमतरी चौक में जैन कांप्लेक्स  में  यह सुविधा अतिशीघ्र शुरू की जाएगी जहाँ लोग सिर्फ ₹20 में भरपेट भोजन कर सकेंगे। इस भोजन में रोटी , चावल, दाल ,सब्ज़ी और अचार शामिल है। इसके लिए आज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन और चतुर्भुज राठी और के द्वारा  आज स्थल का निरीक्षण किया गया । यह पहल पहले से ही दुर्ग और राजनांदगांव जिलों में 18 स्थानों पर सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। इन केंद्रों पर रोजाना सैकड़ों लोग लाभ उठाते हैं। श्री राम रसोई' का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी भूखा न सोए।यहां भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है। भोजन बनाने और परोसने में स्वच्छता के सभी मानकों का पालन किया जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ,राम रसोई के संरक्षक चतुर्भुज राठी,अजय शर्मा और हेमंत टावरी और स्वयंसेवी संगठन इस नेक कार्य में सहयोग कर रहे हैं।यह राम रसोई जल्द ही शुरू की जाएगी । यहां  समय दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक सबको भोजन मिलेगा नए केंद्र के शुरू होने से अब और भी लोगों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने इस बात की सराहना की कि महंगाई के इस दौर में भी इतनी कम कीमत पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो रहा है। श्री राम रसोई' एक सराहनीय कदम है जो समाज के वंचित वर्ग को सहारा दे रहा है। भविष्य में और भी स्थानों पर ऐसे केंद्र खोलने की योजना है, ताकि इस सेवा का विस्तार अधिक से अधिक लोगों तक हो सके।


रिपोर्टर - रोमेद्र कुमार सोनवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.