विदाई सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए लोकप्रिय जनपद सदस्य डॉक्टर हरिकृष्ण गंजीर

बालोद - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेली में पदस्थ व्याख्याता सम्मानित श्री धन सिंग गंजीर का विदाई सम्मान कार्यक्रम रखा गया था इस अवसर पर गायत्री हीरक मंडल अरमरीकला के समस्त पदाधिकारी ने उनके विदाई सम्मान कार्यक्रम में उनके घर पहुंच कर शुभकामनाएं दिया और उनके उज्जवल भविष्य की काम नहीं किया और इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सम्मानित श्री अटनागर जी हमारे गायत्री परिवार के गायत्री शक्तिपीठ गुरुर के सहसंयोजक डॉ गोपाल साहू जी हीरक मंडल के संयोजक सम्माननीय श्री यशवंत कुमार साहू जी डॉ  हरीकृष्ण गंजीर श्री शंकर लाल साहू बड़ी संख्या में गायत्री परिवार की परिजन उपस्थित थे.

रिपोर्टर - रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.