बालोद जिला में सतनामी समाज की बैठक हुई संपन्न

बालोद : जिला सतनामी समाज बालोद मुख्यालय भवन में बैठक का आहूत किया गया जिसमें 11 अगस्त को ममतामयी मिनीमाता की 53 वी पुण्यतिथि मनाने एवं मूर्ति स्थापना करने को लेकर बैठक बालोद के हृदय स्थल बालों तिराहा को मिनीमाता चौक के नाम से जाना जाता है जिसमें माता जी की मूर्ति स्थापित है राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण होने के कारण मूर्ति को अन्य स्थान पर रखा गया था जिसको पूरा उसी स्थान पर नई साज सजावट के साथ अतिथियों एवं सामाजिक जनों की उपस्थिति में 11 अगस्त को माता जी की मूर्ति स्थापना करने के लिए समाज के सारे लोग की सहमति ली गई बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी एवं सभी तहसीलों के अध्यक्ष को दायित्व सोफा गया वहीं जिला सतनामी समाज अध्यक्ष संजय वाले ने कहा अभिभाजित मध्य प्रदेश की प्रथम महिला सांसद रही माता जी का मूल उद्देश्य यही रहा शिक्षा समाज की प्रतिष्ठा आम लोगों को उनका हक देना समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अपने घर पर बच्चों को रखकर पढ़ाई महिलाओं के हक और समाज के अधिकारो के लिए सड़क से लेकर संसद भवन भवन तक लड़ाई लड़ी ममतामयी मिनी माता की पुण्यतिथि में कार्यक्रम 11 अगस्त को मिनीमाता चौक बालोद में रखी जाएगी समय 1:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे प्रतिभा चौधरी नगर निगम अध्यक्ष बालोद अध्यक्षता संजय बारले जिला सतनामी समाज बालोद वरिष्ठ अतिथि सुमन साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद कमलेश सोनी उपाध्यक्ष नगर पालिका बालोद सोनादेवी देशलहरा पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद विकास चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बालोद कांति सोनेश्वरी सदस्य जिला पंचायत बालोद अश्विन बारले संरक्षक जिला सतनामी समाज बालोद टिकेश्वर बघेल पूर्व अध्यक्ष सतनामी समाज बालोद विजय बघेल पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सतनामी समाज बालोद निर्मला बंजारे सदस्य जनपद पंचायत बालोद सुनीता मनहर पार्षद नगर पालिका बालोद अतिथि के रूप में शामिल होंगे
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष संजय बारले जिला संरक्षक पवन जोशी आसवन बारले पी. डी. टंडन जिला उपाध्यक्ष रवि टंडन कोर कमेटी सदस्य तुलसीदास पंडित संगठन सचिव राम मंडली तहसील अध्यक्ष नीलकंठ गुंडरदही दिनेश बघेल लोहार अर्जुंदा पुरुषोत्तम बारले धनीराम बारले बालोद कृष्णा बंजारे गुरुर जिला अध्यक्ष विजय बघेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित रहेंगे
रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.