बघमरा में तुलसी जयंती समारोह का आयोजन, नगर पंचायत अध्यक्ष हुए शामिल

बालोद : गुंडरदही ग्राम बघमरा में रविवार को तुलसी जयंती का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन शामिल हुए। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर प्रमोद जैन ने अपने संबोधन में कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने समाज को श्रीरामचरितमानस जैसा महान ग्रंथ दिया, जो हमें जीवन जीने की सही राह दिखाता है। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से धर्म, नैतिकता और सामाजिक मूल्यों को स्थापित किया, जो आज भी प्रासंगिक हैं। समारोह में गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।इस मौके पर पार्षद हरीश निषाद ,मिलन निषाद, शिव कुमार निषाद,ओंकार देवांगन,भुवन लाल निषाद, ललतु राम निषाद, डीलेंद्र निषाद , अग्रहिज और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रोमेद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.