नगर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर चर्चा

बालोद : स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, नगर पंचायत गुंडरदेही कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने की और इसमें वार्डों के पार्षदगण पोषण निषाद,हरीश निषाद ,संतोष नेताम ,रामबती सोनकर ,सलीम खान ,हेमलता सोहन सोनी,पूजा बिनझेकर,शैल महोबिया, फैज बक्श और सेवक महिपाल उपस्थित थे। इस बैठक में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के आयोजनों पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्ष प्रमोद जैन ने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता और सजावट पर विशेष ध्यान दें ताकि इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
पार्षदों ने भी अपने सुझाव दिए और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के द्वारा किया जाएगा , साथ ही इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार प दीनदयाल चौक में विजय सोनकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत गुंडरदेही के द्वारा,धमतरी चौक में पार्षद शैल महोबिया और फैज बक्श के द्वारा,बस स्टैंड में पार्षद पूजा बिंझेकर के द्वारा और पुराने नगर पंचायत कार्यालय के पास पार्षद सलीम खान और हेमलता सोहन सोनी के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा । साथ ही स्कूलों में बच्चों को देने के लिए मिठाई नगर पंचायत से दिया जाएगा। अध्यक्ष प्रमोद जैन ने नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी को 15 अगस्त 2025 के कार्यक्रम संचालन संबंधी दिशा निर्देश दिए है ।
रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.