निजी चिकित्सक कल्याण संघ ब्लॉक गुरुर का मासिक बैठक

बालोद : माँ गायत्री श्री राम जानकी मंदिर पर संपन्न हुआ जिसमे  मुख्य अथिति के रूप में नंदा हॉस्पिटल मल्टी स्पेशिय लेटी पैथोलॉजी लैब धमतरी से डॉ उत्कर्ष नंदा, अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ लीला राम बनपेला, विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिकृष्ण गंजीर, ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ झूमुक सार्वा, डॉ देवा सार्वा, जिला कोषाध्यक्ष डॉ बलराम साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ नारद साहू ब्लॉक कोषाध्यक्ष डॉ हेमंत ग्वालेंद, विधक सलाहकार डॉ योगेश साहू, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्रवण जी, डॉ टोडर मल साहू,डॉ प्रकाश साहू व समस्त सदस्यों के समक्ष सर्व प्रथम भगवान धन्वंतरि की मंत्रो उपचार के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न हुआ तत्पश्चात स्वागत सम्मान फूल माला व भाल पर तिलक लगाकर किया गया उसके बाद उद्बोधन प्रारम्भ करते हुवे सर्व प्रथम डॉ बनपेला ने अपनी अध्यक्षी उद्बोधन में संघ की महत्व व गरिमा को अवगत कराते हुवे संघ में अपनी उपस्थिति को बनाये रखने की बात कही उसके बाद बारी बारी से उद्बोधन प्रारम्भ हुवा!अगला उद्बोधन डॉ गंजीर के माध्यम से हुआ जिसमे संघ मे डाक्टरों की उपस्थिति को सराहनीय बताते हुवे अगस्त महीने के 2 तारिक के होने वाले भव्य कार्यक्रम जो गायत्री मंदिर में होना है जिसमे पंजी कृत डॉक्टर है उनको प्रणाम पत्र वितरण होना है जिसकी जानकारी दिया व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जितने भी प्रावेट प्रेक्टिशनर है उनको आने की अपील किया!उद्बोधन की अगली कड़ी डॉ नंदा m. S (जनरल एवं लोप्रो सकोपिक)नंदा हॉस्पिटल धमतरी ने किया जिसमे अपनी हॉस्पिटल की जानकारी देते हुवे हॉस्पिटल में सुख सुविधा जिसमे आयुष मान, राशन कार्ड जैसे सुविधा उपलब्ध व सोनोग्राफी, अक्सरे, इंदौस्कोपी आदि की उपलब्धता बताई व नंदा हॉस्पिटल के प्यारो डॉ दिनेश साहू, डॉ दिलीप साहू उपस्थित रहे सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन व अतिथियों को शेरो शायरी से मन्त्र मुग़द्ध डॉ परदेशी ठाकुर ब्लॉक सचिव ने किया साथ ही साथ इस मीटिंग में मिडिया प्रभारी डॉ देव व्रत यादव, डॉ उमेंद राम निषाद व समस्त शक्ति केंद्र प्रभारी व बहु मूल्य रूप से सदस्य गन मौजूद रहे मंच पर आभार व्यक्त करते हुवे डॉ ग्वालेंद ने सभा समाप्ति की घोषणा की और भोजन प्रसादी प्रारम्भ हुआ

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.