ग्राम पंचायत आगेसरा के युवा सरपंच श्री रमाकांत साहू ने की एक नई पहल

बालोद - शिक्षा को बेहतर बनाने ग्राम पंचायत स्तर पर कोचिंग सेंटर दोपहर 12.00 बजे से भव्य शुभारंभ किया गया, जिसमे दर्शन एकेडमी दुर्ग डायरेक्टर श्री चुरामन साहू जी का विशेष सहयोग है। ग्राम पंचायत आगेसरा के युवा सरपंच श्री रमाकांत साहू ने शिक्षा को आगे बड़ाने और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए की अनोखी पहल आगेसरा में निशुल्क ऑनलाइन, ऑफलाइन तरीके से कम्प्यूटर क्लास, नवोदय, सैनिक भर्ती और सीधी भर्ती की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी पहल की है, साथ ही युवाओं के लाइब्रेरी भी गांव के एक भवन में ही पूरा व्यवस्था किया गया है, जिससे युवाओं को निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिल सकेगा । शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना नारद साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग श्री अजय साहू जनपद सदस्य, श्री लालेश्वर साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष, श्री कमलेश मंडल , मंडल अध्यक्ष, सरपंच श्री रेवा राम साहू, गातापार, श्री अमित अग्रवाल जी सरपंच ग्राम पंचायत बेलहरी, श्रीमती कविता साहू नवागांव, श्रीमती ऐमन आठे बटरेल, श्रीमती देवकी चुरामन साहू सरपंच अरमरीखुर्द, सरपंच किकिरमेटा, सरपंच अक्तई उप सरपंच श्रीमती सुशीला साहू, पंच श्री केशव सोनी, श्री रोहित साहू, श्री थानसिंग पटेल श्री एकेश्वर श्री गणेश सोनी, प्रेमलता साहू, ईश्वरी साहू, उर्वशी सोनी, हेमलता पटेल, रामहिन निषाद, साथ ही वरिष्ठ नागरिक श्री श्री जसवंत साहू श्री कन्हैयालाल साहू श्री कमलेश्वर साहू श्री तीरथ पटेल श्री भानु प्रताप साहू श्री सुखनंदन साहू श्री पूनम पटेल श्री योगेश साहू श्री कृष्णा साहू श्री विनय साहू श्री छबलूराम साहू श्रीपति राम पटेल श्री रोहित साहू एवं स्कूली के शिक्षक गण बच्चों के की उपस्थिति रहा। जनप्रतिनिधियों की माने तो यह संस्था पूरे छत्तीसगढ़ का पहला ग्राम पंचायत होगा, जहां पर डिजिटल इंडिया के साथ-साथ कोचिंग तथा लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रिपोर्टर - रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.