कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर का किया आकस्मिक निरीक्षण

बालोद : अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर जाना हाल-चाल, मरीजों का बेहतर इलाज एवं जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर का आकस्मिक निरीक्षण कर वहाँ के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज हेतु पहुँचे लोगों के अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। श्रीमती मिश्रा ने चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों से कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें मरीजों से आत्मीय बातचीत एवं मधुर व्यवहार करते हुए समय पर उन्हें समय पर इलाज एवं जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम श्री रामकुमार सोनकर, तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पंजीयन कक्ष, ड्रेसिंग रूम में पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहाँ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा इलाज हेतु पहुँचे मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जानने के अलावा अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात् कलेक्टर श्रीमती मिश्रा अस्पताल के वार्ड में पहुँचकर वहाँ के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके बीमारी तथा अस्पताल में उनका इलाज एवं समुचित देखरेख की सुविधा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान श्रीमती मिश्रा ने जनरल वार्ड में भर्ती मरीज खम्हन एवं रेंदसिंह से बातचीत कर उनका हाल चाल पूछा। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक एवं ड्यूटीरत डाॅक्टर को तलब कर मरीजों के समुचित इलाज के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों के साथ अस्पताल के आईपीडी, औषधि स्टोर कक्ष आदि का भी अवलोकन किया। औषधि भण्डारण कक्ष में रखे गए दवाइयों की जांच कर दवाइयों की वैधता अवधि एवं समाप्ति अवधि आदि का अवलोकन किया। उन्होंने वैधता अवधि समाप्त होने वाले दवाईयों को औषधि भण्डारण कक्ष से अलग करने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने अस्पताल अधीक्षक को नियमित रूप से औषधि भण्डारण कक्ष का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित भी किया। कलेक्टर ने बारिश के मौसम को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में मौसमी एवं जलजनित बीमारियों के संबंध में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। इस मौके पर कलेक्टर एवं अधिकारियों ने अस्पताल के रसोई कक्ष में पहुँचकर मरीजों के लिए बनाए जा रहे भोजन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक एवं अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित मेन्यू के आधार पर ही मरीजों के लिए भोजन, नाश्ता तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं अधिकारियों के द्वारा अस्पताल के एक्स-रे आदि कक्ष का निरीक्षण किया गया। श्रीमती मिश्रा ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को गुरूर विकासखण्ड के टीबी के कुल मरीजों की संख्या एवं उनके इलाज के व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने एसडीएम श्री आरके सोनकर को नियमित रूप से अस्पताल का निरीक्षण करने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यालय में निवास करने हेतु भी निर्देशित किया।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.