जुंगेरा भाजपा मंडल ने बालोद जिले के उप जेल में कैदियों के साथ मनाया रक्षाबंधन

बालोद : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जुंगेरा भाजपा मंडल द्वारा बालोद उप जेल में कैदी भाइयों के साथ भाई-बहन का यह पवित्र पर्व मनाया गया। मंडल की सभी बहनों ने जेल परिसर में कैदियों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और राखी बांधकर अपने स्नेह का प्रतीक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बहनों ने कैदी भाइयों से अनुरोध किया कि रिहा होने के बाद वे एक अच्छे नागरिक की तरह जीवन व्यतीत करें और कभी भी ऐसा कार्य न करें जिससे उन्हें दोबारा जेल आना पड़े। सभी कैदियों ने बहनों से यह वचन दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष सरस्वती टेमरिया, मंडल अध्यक्ष अरुण साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष टोमन साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश सिंन्हा, जनपद सदस्य गण टेमन साहू, सतीश भेड़िया, भुवनेश्वरी चंद्राकर, माहेश्वरी ठाकुर, ममता साहू, मंडल मंत्री मोहनी देवांगन, उपाध्यक्ष इंदु पवार, महिला मोर्चा तपेश्वरी उंड्रे, ज्योति कल्याण सोनवानी, तथा महिला मोर्चा एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.