गुंडरदही अर्जुंदा मुख्य मार्ग में ग्रामीणों द्वारा 6 घंटे तक चक्का जाम

बालोद - कांदूल अटल चौक में चक्का जाम की वजह सामने निकल कर आई की कांदूल से खैरबना 2 किलोमीटर की कच्ची सड़क  पहुंच मार्ग जो पिछले 25 30 वर्षों से प्रभावित है जहां से ग्रामीण स्कूली बच्चों एवं किसानों का आना-जाना रहता है एवं आम जनों का यह सड़क गड्ढों में पूर्ण रूप से तब्दील हो चुकी है जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराई जा चुकी आज स्कूली बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भारी गड्ढों और दलदल से गुजरने के कारण उनके यूनिफॉर्म कीचड़ से गंदे और आए दिन गिरने की समस्या से परेशान है खैरबना से कांदूल कि दूरी महज 2 किलोमीटर है प्रशांत ठाकुर ग्राम खैरबना ने कहा कि हम कई सालों से जन दर्शन में हर साल आवेदन लगा रहे हैं और वही कलेक्टर को मुख्यमंत्री को सांसद को विधायक को आवेदन दिया जा चुका है आक्रोश ग्रामीण आज चक्का जाम को लेकर मजबूर हुए हैं तो सिर्फ और सिर्फ यही कारण है की शासन प्रशासन के आल्हा अधिकारी हमारी बातों को हमारे आवेदन को नजरअंदाज करते हुए हमें गुमराह करते रहे जिसके चलते आज हमारी सड़क की स्थिति जैसा का तैसा है इसीलिए हमें मजबूरन चक्का जाम करना पड़ा की शासन प्रशासन के कानों तक यह बात संज्ञान में आए चक्का जाम के बीच एसडीओ बालोद गुंडरदही एसडीम प्रतिमा ठाकरे तहसीलदार कोमल ध्रुव एवं प्रशासनिक कर्मचारीयों की उपस्थिति रही. 

वही एसडीएम मैडम प्रतिमा ठाकरे के आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा रोड के नीचे आने के लिए तैयार हुए जिसमें यातायात प्रभावित होने से बची एसडीएम मैडम ने कहा कि वैकल्पिक रास्ता हम त्वरित करवाते हैं और जब तक नहीं होगी तब तक हम आपके साथ खड़े रहेंगे त्वरित्व कार्यवाही करते हुए मैडम द्वारा चक्का जाम खाली करवाई गई 

वही आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय विधायक प्रत्याशी जसवंत सिंह ने कहा वृत्त विभाग में 5 से 6 करोड़ फंड आया है उसे रिलीफ कराएंगे जिससे रोड का निर्माण जल्द से जल्द हो  सकेगा और उन्होंने यह भी कहा हमें लगता था कि हम मैदानी क्षेत्र में निवासरथ हैं लेकिन हमें यह नहीं मालूम था की बस्तर के जंगलों में पक्की सड़क की निर्माण शासन द्वारा कराई जा रही है धरातल को देख तो पता चलता है कि हम उनसे अभी भी बहुत पीछे चल रहे हैं हम यह चक्का जाम किसी राजनीतिक पार्टी को जोड़ते हुए नहीं कर रहे हैं मूल समस्या से जूझ रहे किसान भाइयों पढ़ने वाले बच्चों विद्यार्थियों और ग्रामीण जिन्हें रोज अपने निजी कार्यों को लेकर इस सड़क से गुजरना जाना पड़ता है इस सड़क को बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से शासन प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं जिसे शासन प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द बनवाई जाए.

रिपोर्टर - रोमेंद्र कुमार सोनवानी 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.