बिरेतरा में तीज के अवसर पर सामूहिक करू भात भोज का आयोजन हुआ

बालोद : सौभाग्य ,प्रेम ,समर्पण एवं वैवाहिक सुख का प्रतीक छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहार हरियाली तीज के अवसर पर बालोद ब्लाक के ग्राम बिरेतरा में भाजपा जिला महामंत्री राकेश यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता मे अपने निज ग्राम में सेवाभावी युवा मित्र क्लब बिरेतरा के नवयुवकों द्वारा तीज मिलन व करू भात भोज का आयोजन किया गया इस आयोजन में ग्राम की नव विवाहित बेटियों द्वारा भगवान शिव- माता पार्वती की पूजा अर्चना कर पति के दीर्घायु जीवन सौभाग्यवती होने की प्रार्थना की साथ ही माताओ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य व दीर्घायु की कामना करते हुए भगवान शिव माता पार्वती से आशीर्वाद मांगा पूरे गांव की तिजयारीन बहन, बेटी, माताओ ने एक स्थान पर करू भात भोज किया तथा श्री राकेश यादव, कुलदीप यादव एवं समिति द्वारा नव विवाहितों को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट किया
ज्ञात हो कि ग्राम के युवा मित्र क्लब के सभी नवयुवक सदस्य वर्ष भर ग्राम में किसी के भी घर में सुख-दुख में निस्वार्थ सेवा प्रदान करते हैं पूरा प्रयास करते हैं कि प्रदूषण रुके प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग ना हो इसलिए हाथ से बने पत्तल व बर्तन का उपयोग कर भोज कराया जाता है सेवा परमो धर्म के उद्देश्य को लेकर जन सेवा करते हैं इस संपूर्ण कार्यक्रम में संरक्षक राकेश यादव ,अध्यक्ष कुलदीप यादव ,उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साहू ,कामता साहू ,कोषाध्यक्ष टिकेश्वर साहू, सचिव वेद प्रकाश साहू, प्रचार मंत्री साहिल यादव, मीडिया प्रभारी यश कुमार ,सदस्य तोकेश साहू, नोमेश सार्वा, छबील साहू ,तिलक राम ,महेंद्र सेन ,गिरधर साहू ,सोहनलाल साहू ,दिलेश्वर यादव, प्रियांशु साहू ,तामेश्वर प्रसाद ,देवेंद्र साहू, चेतनानंद साहू ,रितेश कुमार, प्रशांत साहू ,विनय साहू ,चंदन कुमार, नमेश साहू, किशोर कुमार ,देवानंद साहू के साथ हेमलता साहु, बसंती साहू, लता साहू , संतराम राउत का विशेष सहयोग कार्यक्रम के सफल आयोजन में रहा.
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.