श्री सृजन सेवा संस्थान नगर पंचायत आमदी के द्वारा संचालित सृजन कंप्यूटर कंवर की ओर से दिया गया प्रमाण पत्र

बालोद : यह समाचार बालोद जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कंवर का है जहां पर श्री श्री जन सेवा संस्था नगर पंचायत आमदी द्वारा संचालित सृजन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट कंवर में डीसीए पीजीडीसी और  टेली का मार्कशीट वितरण किया गया जिसमें सृजन इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य दुर्गेश साहू स्कूल के सहायक प्रबंधक मेहतरु पटेल कंप्यूटर शिक्षिका ललिता टंडन एवं समस्त कंप्यूटर करने वाले विद्यार्थी गण उपस्थित थे कंप्यूटर कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को सृजन इंस्टिट्यूट द्वारा जो विद्यार्थी पहला दूसरा तीसरा आए विद्यार्थियों को सृजन इंस्टीट्यूट द्वारा पुरस्कार दिया किया गया सभी विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से बहुत खुश नजर आ रहे हैं एवं अतिथियों के द्वारा बताया गया कि आज के दिन में कंप्यूटर कोर्स करना बहुत ही महत्वपूर्ण है सभी डिजिटल का जमाना है और सारे कार्य कंप्यूटर के माध्यम से संपन्न होता है। 

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.