बालोद जिला के किसानो के ऊपर आई आफत

बालोद : बे मौसम बारिश किसानों के लिए एक आफत बनकर आई छत्तीसगढ़ में बारिश के चलते किसानों के फसलों को भारी नुकसान आंधी तूफान के चलते खड़ी फसल जमीनों में चिपक गई बचि खुचि फसल को बीमारियों का प्रकोप: ब्लास्ट. लकवा. तनाव छिड़क. महू . जैसे बीमारियों से फसल बर्बाद हो रही है वही किसान अपनी फसल बचाने के लिए कई प्रकार की दवाइयां बाजार से लेकर उपयोग कर रहे हैं किसान अपनी साल भर की कमाई फसल उगाने में और बढ़ाने में लगते हैं जिससे वह अपने पूरे परिवार का भरण पोषण कर सके यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हुआ की कर्ज लेकर किसान व्यापारियों के कर्ज में दबते नजर आ रहे हैं खाद की किल्लत बढ़ती हुई बिजली बिल से लेकर महंगाई के बोझ पता नहीं गरीब किसानों को और किस-किस मार का बोज झेलना पड़ेगा। 
वही आम आदमी पार्टी के गद्दावर नेता विधायक प्रतिनिधि लोकप्रिय राजनेत ने कहा चुनाव प्रचार के समय जो वादा किसानों मजदूरों के हित में की जाती है वह सत्ता में आने के बाद सारे कहे हुए वादे भूल जाते हैं यह एक दिखावा जिसमें आम व्यक्ति धोखे खा रहे हैं सत्ता में आने के बाद हर वादा सुली में चढ़ जाती हैं।  

रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.