स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

बालोद : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंडरवानी, संकुल केंद्र कंवर, विकासखंड गुरुर, जिला बालोद में आज मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें अंकेक्षण दल के रूप में भुवन लाल साहू टीम लीडर व प्रभारी प्रधानपाठक उसरवारा, घनश्याम साहू उपसरपंच पेंडरवानी, कामदेव साहू एसएमसी अध्यक्ष, लतेलू राम सर्वे शिक्षाविद एसएमसी, गिरधारी लाल साहू पालक थे । साथ ही साथ त्रिलोकी राम साहू सरपंच ग्राम पेंडरवानी व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा पालकगण भी सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम में अंकेक्षण टीम द्वारा शासन द्वारा निर्देशित विभिन्न बिंदुओं पर विद्यार्थियों के शैक्षिक बौद्धिक स्तर, विद्यालय के भौतिक संसाधनों, व्यवस्था,सुविधा आदि पर मूल्यांकन किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत पेंडरवानी, प्राथमिक शाला की शिक्षिका पुष्पा साहू व पालक मुकेश देवांगन के द्वारा सम्मिलित रूप से न्योताभोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक स्टाफ श्री मारुति शर्मा, चूर्णिका सोनबेर, सुधा ठाकुर, केदारनाथ ठाकुर व सफाई कर्मचारी दयानंद साहू उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.