ग्राम पंचायत पेंन्डरवानी में कराया गया बच्चों को न्योता भोज

बालोद : बालोद जिले के अंतर्गत आने वाले गुरुर विकासखंड से लगे ग्राम पंचायत पेंन्डरवानी का है जहां पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को न्योता भोज तीन व्यक्तियों द्वारा मिलकर कराया गया जिसमें 4 अक्टूबर को पुष्पा मैडम का जन्मदिन था जिसकी ओर से बच्चों के लिए खीर मीठे के रूप में दिया गया मुकेश कुमार देवांगन पांच द्वारा बूंदी वह गुलाब जामुन दिया गया और पंचायत की ओर से पुरी बच्चों को दिया गया इस प्रकार तीनों के तरफ से सम्मिलित रूप से बच्चों को न्योता भोज कराया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे गांव के प्रथम नागरिक त्रिलोकी राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत पेंन्डरवानी घनश्याम देवांगन उप सरपंच ग्राम पंचायत पेंन्डरवानी जागेश्वर चेलक पांच ग्राम पंचायत पेंन्डरवानी मुकेश देवांगन पांच जगत राम साहू ग्राम विकास समिति अध्यक्ष और समस्त पंचायत बॉडी उपस्थित रहे साथ ही साथ पूरे प्राइमरी स्कूल के सभी शिक्षक गण और बच्चे उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.