रक्षित केंद्र बालोद में साप्ताहिक जनरल परेड का हुआ आयोजन

बालोद : पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के द्वारा रक्षित केंद्र बालोद में साप्ताहिक जनरल परेड लिया गया। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वेशभूषा तथा परेड की गुणवत्ता का निरीक्षण कर बेहतर टर्न आउट वाले अधि/कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया।

एमटी शाखा के शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेकर चालकों से वाहन के संबंध जानकारी ली तथा वाहनों के समय पर रखरखाव और स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु उचित निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कर्मचारियों से ‘I Got कर्मयोगी’ ऐप में रजिस्ट्रेशन/प्रशिक्षण एवं ‘सशक्त ऐप’ इंस्टालेशन की समीक्षा की तथा ऐप वाहनों सर्च करने की जानकारी ली गई। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन दोनों ऐप्स का नियमित रूप से उपयोग करने निर्देश दिए।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने बीट अधिकारियों/कर्मचारियों से बीट प्रणाली की जानकारी प्राप्त की और क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति बनाए रखने, अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने, जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा अपने क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी रखने निर्देशित किए।

उक्त परेड में एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर, CSP डॉ. चित्रा वर्मा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा एवं जिले के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.