आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला शहर मंडल बालोद के कबीर मंदिर में सम्पन्न
बालोद : भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद द्वारा "आत्मनिर्भर भारत" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आत्मनिर्भरता से जुड़े विविध आयामों – वोकल फॉर लोकल, रक्षा क्षेत्र, ऑपरेशन सिंदूर, जेट इंजन, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष विज्ञान, ऊर्जा, कृषि, उर्वरक, स्वदेशी तकनीक, मिशन सुदर्शन चक्र आदि – पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता जिला महामंत्री श्री राकेश (छोटू) यादव ने कहा- "आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती (25 सितंबर) से लेकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जयंती (25 दिसंबर) तक चलेगा। यह अभियान समाज के हर वर्ग को स्वदेशी उत्पाद अपनाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और भारत को आर्थिक व तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करेगा।"
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों जैसे ऑपरेशन सिंदूर, सेमीकंडक्टर उत्पादन, अंतरिक्ष मिशन, ऊर्जा स्वतंत्रता, खाद्य सुरक्षा, स्वदेशी प्लेटफॉर्म आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का संकल्प है।
मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने अपने स्वागत भाषण में कहा- "हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि आत्मनिर्भर भारत के संदेश को बूथ स्तर तक पहुंचाएं। ग्रामीण और स्थानीय उत्पादों को शहरों तक लाकर उन्हें सम्मान और बाजार दिलाना ही सच्ची आत्मनिर्भरता है।"
कार्यक्रम में पार्षद गोकुल ठाकुर एवं बूथ अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री श्री नरेंद्र सोनवानी ने किया ।
आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला में आए सभी वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, व शहर मंडल से आए सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कार्यक्रम प्रभारी श्री कमलेश गौतम ने किया।
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे-
पूर्व जिला अध्यक्ष- कृष्ण कांत पवार,वरिष्ठ नेता-यज्ञदत्त शर्मा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष-श्रीमती लीला लाले शर्मा,वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष-श्रीमती प्रतिभा चौधरी,उपाध्यक्ष- कमलेश सोनी,
अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष-अकबर तिगाला,
जिला मीडिया प्रभारी- कमल पनपालिया, अल्पसंख्यक सोशल मीडिया प्रभारी (प्रदेश)- अबरार सिद्दीकी
मंडल महामंत्री संतोष कौशिक, पंकज आहूजा, प्राची लालवानी, समीर खान, कमल बजाज, मनीष माधवानी, राकेश बंटी बाफना, प्रीतम यादव, गोमती रात्रे, सुनीता मनहर, हितेश्वरी कौशिक, राहुल साहू, प्रीती देशमुख, छवि सार्वा, अभिषेक नाथ योगी, पिंटू जात्रे ,धांसू राम गंधर्व, लेखन सहीरो ,दिव्या बजाज ,लक्ष्मी साहू, जागेश्वर ढीमर, कल्याणी कौशिक, कांति साहू, प्रीति वाला साहू, आशा पटेल, पुष्पा साहू,साथ ही बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता, युवा, प्रकोष्ठों के सदस्य, मोर्चा पदाधिकारी, और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने "वोकल फॉर लोकल" और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।
यह कार्यशाला आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत पार्टी द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों की एक कड़ी है, जिसका उद्देश्य राष्ट्र को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से समृद्ध बनाना है।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.