संगठन सृजन अभियान के तहत आज जैन भवन अर्जुंदा में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर गुण्डरदेही विधानसभा स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक

बालोद : संगठन सृजन अभियान के तहत आज जैन भवन अर्जुंदा में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर गुण्डरदेही विधानसभा स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में AICC ऑब्जर्वर एवं AICC सचिव श्री मनोज यादव जी ने सभी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर उनके विचार सुने और संगठन को मजबूत बनाने हेतु सभी को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि संगठन के हर निर्णय में कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता और सामूहिक राय ही कांग्रेस को आने वाले समय में न केवल जमीनी स्तर पर मज़बूत करेगी, बल्कि एक नई ऊर्जा और ताक़त भी प्रदान करेगी। इस अवसर पीसीसी ऑब्जर्वर पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा जी, पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव जी, गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी एवं जिला अध्यक्ष गण, ब्लॉक अध्यक्ष गण सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस परिवार एकजुट होकर जनता की सेवा और संगठन की मजबूती के लिए संकल्पबद्ध है।
रिपोर्टर : रोमेद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.