बालोद! जिला स्तरीय नि: शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर!
बालोद : संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी बालोद के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला स्तरीय नि शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 12-10-2025 को जिला बालोद के सी-मार्ट, नगर पालिका परिसर बालोद में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री चेमन देशमुख जी, जिला अध्यक्ष भाजपा बालोद, अध्यक्षता माननीया श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी, अध्यक्ष नपाप बालोद, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री कमलेश सोनी जी उपाध्यक्ष नगरपालिका, माननीय श्री प्रीतम यादव जी सभापति स्वास्थ्य विभाग,, माननीय पार्षद श्री गिरजेश गुप्ता जी, जिला मीडिया प्रभारी माननीय श्री कमल पनपालिया जी एवं उपस्थित जनसमूह के द्वारा श्री भगवान धन्वंतरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी जी के पूजन अर्चन कर किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय श्री चेमन देशमुख जी द्वारा अपने उद्बोधन में आयुष को परिभाषित करते हुए इस प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति का समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार , इसे सभी को अपनाने और चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर रहने हेतु संदेश दिया। उनके द्वारा दैनिक जीवन में आयुर्वेद, योग, आहार विहार एवं इसकी जीवन शैली को अपनाएं जाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही माननीया श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी द्वारा अपने उद्बोधन में आयुर्वेद को विश्व की प्रथम,सबसे प्राचीन, निरापद और श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति को अपनाने की बात कही। इसे और बढ़ावा देने के लिए अधिकाधिक प्रचार प्रसार हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
प्रभारी जिला आयुष अधिकारी बालोद डॉ राजेश कुमार झारिया द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों को आयुष विभाग जिला बालोद अंतर्गत संचालित सभी विभागीय कार्यक्रमों , गतिविधियों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने राज्य शासन के रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रजत जयंती सप्ताह 10-10-25 से 17-10-25 की जानकारी दी गई।
इस जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के साथ । शिविर प्रभारी डॉ शैलेन्द्र स्वर्णकार द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस शिविर में समस्त प्रकार के वातरोग, मांसपेशियों एवं जोड़ों से संबंधित रोग, उद्योग, अर्शरोग, माइग्रेन, चर्मरोग, नेत्ररोग, स्त्रीरोग, शिशुरोग, श्वासरोग, रक्ताल्पता, सर्दी-जुकाम, अवसाद, अनिद्रा, मोटापा उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं मौसम परिवर्तन से होने वाले रोगों का उपचार कर कुल 327 रोगियों को नि: शुल्क औषधियां प्रदान की गई।
शिविर में नेत्र जांच 80, रक्त जांच -87 एवं ब्लडशुगर-115 रोगियों का किया गया।
इस शिविर में डॉ अमित द्विवेदी, डॉ रामेश्वरी, डॉ ऋषि नेताम, डॉ पवन सिंह नागरे, डॉ बलराम अग्रवाल, डॉ शिव बारले, डॉ अनिल कालमेघ, डॉ कमलेश वर्मा, डॉ गोपेश ठाकुर, डॉ पुष्पांजलि, डॉ सोहम शरवानी,डॉ गायत्री, फार्मासिस्ट श्री अरविन्द ठाकुर, भानसिंह ठाकुर, मनोज साहू, खिलानंद साहू, नरेश भूआर्य, असवंत साहू, टेमन साहू, दुर्गा पोसार्य,सुश्री निलिमा पटेल, घनाराम ध्रुव,औषधालय सेवक श्री बरजूराम कुंजाम, नंदलाल निराला, शत्रुघन लाल ठाकुर, बुधार सिंह सुधाकर, आशुतोष राजेत्री, सुरेश्वर साहू, श्रीमती तारिणी साहू आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
यह जानकारी जिला शिविर प्रभारी एवं नोडल अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने प्रदान की।
रिपोर्टर : रमेश कुमार
No Previous Comments found.