शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में किया गया एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

बालोद : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर के प्राचार्य श्री एनके साहू ने बताया कि एचआईवी एड्स के संबंध में फैली भ्रांतियों एवं एड्स के नियंत्रण के संबंध में एड्स जागरूकता कार्यशाला 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर के सी.एच.ओ प्रितमा एवं काउंसलर हेमलता कोसरे के द्वारा एड्स संबंधी भ्रांतियों, नियंत्रण एवं उसके रोकथाम के उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पोस्टर एवं रैली निकालकर एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती दामिनी शांडिल्य सहित प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित थे। 

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.