फटाका दुकानों के लिए जगह तय,सुरक्षा और व्यवस्था पर जोर

बालोद : नगर पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा है कि इस वर्ष दीपावली पर फटाका दुकानों को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
आज, दिनांक 13.10.2025 को दोपहर 12:00 बजे नगर पंचायत गुंडरदेही के सभा कक्ष में अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर फटाका व्यापारियों के लिए जगह का चिन्हांकन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।
बैठक में एसडीएम, थाना प्रभारी एवं स्टाफ, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, पार्षद पोषण निषाद, हरीश निषाद, सलीम खान, फैज बख्श, सोहन सोनी, मनोज बिंझेकर, और फटाका व्यापारी उपस्थित रहे।

मुख्य फैसले और निर्देश

फटाका दुकानों के लिए जगह का चिन्हांकन: अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बाजार के मेन रोड से 10 फीट की दूरी छोड़कर 28 फटाका दुकानों के लिए जगह चिन्हांकित की गई है।
 लाइसेंस और सुरक्षा उपकरण अनिवार्य: सभी फटाका व्यापारियों को नगर पंचायत में अपना लाइसेंस और फीस जमा करने तथा सुरक्षा उपकरणों (जैसे रेत, पानी) के साथ ही दुकान लगाने की अनुमति दी गई है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा संबंधी परेशानी न हो।
 सब्जी व्यापारियों को सख्त निर्देश: मेन रोड पर सब्जी का पसारा (फैलाव) लगाने वाले व्यापारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे कल से ही उस स्थान पर दुकान न लगाएं। उन्हें बाजार में बने चबूतरे पर ही अपनी सब्जी की दुकानें लगानी होंगी।
 कार्रवाई की चेतावनी: अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि सब्जी व्यापारी इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो तहसीलदार और नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि दीपावली का पर्व उत्साह के साथ-साथ पूरी व्यवस्था और सुरक्षा के साथ संपन्न हो।

रिपोर्टर : रोमेद्र कुमार सोनवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.