कलेक्टर ने जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के बाल विवाह मुक्त घोषित होने पर सीईओ एवं सीएमओे को प्रदान किया प्रमाण पत्र

बालोद : कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान जिले के सभी 05 जनपद पंचायतों एवं सभी 09 नगरीय निकायों के बाल विवाह मुक्त घोषित होेने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को विधिवत् प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि बालोद जिले को विगत 02 वर्षों के दौरान बालोद जिले के किसी भी ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों के अंतर्गत किसी भी वार्ड में एक भी बाल विवाह के प्रकरण प्राप्त नही होने पर जिले के सभी जनपद पंचायतों एवं नगीय निकायों को बाल विवाह मुक्त घोषित किया है। जिसके लिए आज कलेक्टर श्रीमती मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को बाल विवाह मुक्त घोषित होेने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि इस दिशा में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिले को देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बालोद जिले को मिले इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिले वासियों के सहयोग तथा सभी विभागों के सक्रिय सहभागिता के फलस्वरूप बालोद जिले को देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके लिए संपूर्ण बालोद जिलेवासियों एवं सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों तथा इस कार्य में भागीदारी निभाने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.