ग्राम पंचायत बगदई में ग्राम विकास समिति की बैठक हुआ संपन्न 200 से अधिक ग्रामीण हुए सम्मिलित
बालोद : यह समाचार बालोद जिले के अंतर्गत आने वाले गुरुर विकासखंड से लगे ग्राम बगदई का है जहां पर ग्राम विकास समिति की बैठक हुई जहां 200 के ग्रामीणों ने भाग लेकर गांव को नशा , जुआ , तास , तंबाकू, शराब और बच्चों को मोबाइल गेम खेलना सर्वसम्मति से पूर्णता: प्रतिबंधित किया गया है गांव में किसी प्रकार का नशा का अवैध व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए समस्त गांव वासियों ने निर्णय किया है की अवैध शराब बेचने वाले को 20000 रुपए जुर्माना और प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी गांव में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वह सार्वजनिक स्तर पर शराब पीने पर या कम उम्र के बच्चों को मोबाइल गेम या नशा करने पूरी तरीके तरीका से प्रतिबंधित है ऐसा करने पर 10000 रूपए जुर्माना देना पड़ेगा इस तरह ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस समय कोई अवैध बिक्री नहीं हो रही है हालांकि गांव में नशे का कारोबार ज्यादा नहीं है फिर भी बच्चों की भविष्य को देखते हुए पहले से सावधानी बारात रहे हैं गांव के बड़े बुजुर्ग नशे से दूर रहेंगे तो युवाओं और बच्चों को भी इससे दूर रख सकते हैं किसी को नशे की आदत हो जाए तो उसे छुड़ाना मुश्किल होता है इसलिए पहले से ही युवाओं व बच्चों को दूर रखने के लिए या कम उठा रहे हैं जिससे यहां गांव आदर्श बन सके इसमें ग्रामवासी का बहुत ही सहयोग रहा इसमें ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष पेमन सिंह किसाने , उपाध्यक्ष गोपी राम , कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कलिहारी , सचिन जनक राम , तामेश्वर सिंह भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष बद्री राम , उप सरपंच गौकरण कलिहारी , जनपद प्रतिनिधि लक्ष्मी चंद साहू , एवं ग्राम विकास समिति के सभी सदस्य की उपस्थिति में या निर्णय लिया गया है जिसका पालन समस्त ग्राम वासी करना अनिवार्य किया गया।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.