गुरुर मोखा में शिव महापुराण का कथा का आयोजन

बालोद - मोखा गुरुर मोखा में शिव महापुराण का कथा का आयोजन किया जा रहा है।  कथा वाचक पं. कृष्ण तिवारी जी पाटन जिला - दुर्ग महराज के द्वारा वाचन किया जा रहा है।जिसका आयोजक शिव शक्ति महिला समूह व विनीत समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से की जा रही है। जिसमें आज चतुर्थ दिवस के अवसर पर  हमारे बीच शिव महापुराण कथा के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमान धर्मेंद्र साहू जी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष,  राजेंद्र साहू जी सरपंच बोहारडीह, पंचराम निषाद जी उपसरपंच, रामस्वरूप सिन्हा ग्रामीण उपाध्यक्ष, रामचरण सिन्हा ग्रामीण पटेल, युगल किशोर साहू जी संचालक कारी बदरिया, इंद्रसेन गजेंद्र व उनकी धर्मपत्नी रेणुका गजेंद्र पूर्व सरपंच भेजा की उपस्थिति साथ ही समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में कथा श्रवण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा शिव महिमा का बखान किया गया। और उन्होंने कहा कि हम सभी धर्म मंच से जुड़ें। अतिथियों का श्रीफल व वस्त्र भेंट कर विदाई किया गया।

रिपोर्टर - रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.