गुरुर विकासखंड के मोखा में सीईओ जिला पंचायत बालोद ने लगाया प्रातःकालीन आवास चौपाल
बालोद : जिला बालोद अंतर्गत जप गुरूर क़े ग्राम पंचायत मोखा में प्रातःकालीन आवास चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा आवास के लाभार्थी उपस्थित रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी द्वारा आवास चौपाल के माध्यम से नवीन स्वीकृत आवास लाभार्थियो के अप्रारंभ आवासो को यथाशीघ्र प्रारंभ करने तथा निर्माणाधीन आवासो को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा गया, साथ ही लाभार्थियो को उक्त निर्माणाधीन आवासो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिंस्टम/सोखता गढ्ढा का निर्माण करने तथा पीएम सूर्य घर योजना के तहत् सोलर पैनल लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। योजनान्तर्गत लाभार्थियो से चर्चा करते हुए आवास निर्माण से संबंधित समस्याओ को संज्ञान में लेते हुए तत्काल समाधान हेतु संबंधित अमलो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
साथ ही चौपाल क़े बाद उक्त ग्राम पंचायत मे रुके हुए एवं अप्रारम्भ आवास का निरीक्षण क़र अप्रारंभ आवासों को यथाशीघ्र प्रारंभ करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा साथ ही अधिकारी /कर्मचारी को हितग्राही की समस्याओं का त्वरित निदान करने क़े निर्देश दिए।
उक्त आवास चौपाल में जिला समन्वयक आवास,सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद ,जिला प्रोग्रामर चंद्राकर जी,अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा), अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग गुरूर, उपभियंता, तकनीकी सहायक आवास / नरेगा, आवास नोडल,सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे!
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

No Previous Comments found.