अवैध कब्जा कर बंद कर दिया गया है गांव की गली, जनदर्शन मे आवेदन लगाने के बाद भी आज तक नही खोल पाया गली का कब्जा,

बालोद :  जिले मे लचर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते परेशान ग्रामीण ने जनदर्शन में किया शिकायत, मामले का विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि,ग्राम अरमरीकला में सुरेश कुमार साहू ,आत्मज फिरंता साहू, केसर बाई पति सुरेश, सुनील बाई पति राजेश, साहू द्वारा बांस बल्ली लगाकर पुराने कपड़े से ढाककर, गली जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिसकी शिकायत अगरहिज नागवंशी ने 16,12, 20022को थाना गुरूर एवं तहसील गुरुर को लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था, विभागीय अधिकारियों द्वारा महज औपचारिकता निभाते हुए आने जाने के मार्ग को खोल कर, उपरोक्त व्यक्तियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया, अनुविभागीय अधिकारी गुरुर में 11,1,2023, को पब्लिक न्यूसेंस की धारा 133, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गुरुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया, किंतु लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया, एक ओर जिला प्रशासन द्वारा सुशासन की बात करते है वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति ने गांव के आने जाने वाले गली को बंद कर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है, या फिर मौन सहमति है,आग्रहिज नागवंशी ने बताया कि जहां पर अवैध कब्जा किया है वहीं पर मेरा मकान का कार्य जारी है, तथा मै कृषक हूं, धान लाने ले जाने में बाधक मार्ग होने से बहुत परेशानी होती है, घर पहुंच मार्ग पर निर्माण कार्य के दौरान 100मीटर दूर से छड़, सीमेंट, रेत गिट्टी ढुलाई करने में मुझे 25000, हजार अतिरिक्त खर्च हो गया, बाधक मार्ग पर चलने मे काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है, कई बार आवेदन लगा चुका हूं फिर भी कोई अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है,सुरेश पिता फिरंता साहू को पंचायत द्वारा आबादी भूमि दिया गया है, जहां पर घर बनाया गया है, घर के पास जो गली है उसे बढ़ाकर, जबरन बंद कर दिया गया है,अतिरिक्त जगह पर अवैध कब्जा कर उक्त मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है, अतिरिक्त कब्जा हटाने की बात कहने पर जाती सूचक अश्लील गाली गलौच कर परेशान किया जाता है, अपने दबंगई के चलते सुरेश पिता फिरंता कहते है जहां शिकायत करना है करो कोई मेरा कुछ नही बिगड़ सकता, जिससे मैं काफी परेशान हो गया हूं, कई बार आवेदन लगाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है, कलेक्टर जनदर्शन से भी कोई राहत नहीं मिल पाया है, मौका जांच कर रास्ता खोला जाए और मार्ग को बंद करने वालों पर कार्यवाही किया जाए

रिपोर्टर : रमेश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.