दुरस्थ वनांचल ग्राम कटरेल में ‘विकसित भारत जी राम जी‘ की गूंज
बालोद : जिले के डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम कटरेल में आज विकास की एक नई उम्मीद देखने को मिली। यहाँ आयोजित चैपाल में ग्रामीणों को ’’विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन ग्रामीण’’ की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें रोजगार गारंटी के दिनों को बढ़ाने और भुगतान प्रक्रिया को त्वरित करने की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस महत्वपूर्ण चैपाल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, जनपद पंचायत डौण्डी के अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो, नगर पंचायत डौण्डी की अध्यक्ष श्रीमती मोहंतीन चैरका और एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष श्री सौरभ लुनिया ने भी विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर जनपद पंचायत डौण्डी के सीईओ श्री डी.डी. मण्डले और परियोजना अधिकारी श्री नीरज वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। चैपाल को संबोधित करते हुए श्री यशवंत जैन ने योजना के नवीन प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत जी राम जी के तहत अब रोजगार के अवसरों में वृद्धि की गई है। अब ग्रामीणों को साल में 125 दिनों का निश्चित रोजगार मिलेगा। कार्य समाप्त होने के मात्र 07 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। वर्षा ऋतु में खेती-किसानी के कार्यों को ध्यान में रखते हुए 02 माह तक कार्य बंद रखने का प्रावधान किया गया है, ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हों। श्री जैन ने बताया कि ग्राम पंचायतों को 2047 तक विकसित ग्राम पंचायत बनाने की परिकल्पना के साथ कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्यों को मुख्य रूप से चार श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें जल सुरक्षा और संरक्षण कार्य, ग्रामीण अधोसंरचना विकास, आजीविका संवर्धन, जलवायु परिवर्तन व प्रतिकूल मौसम से निपटने वाले कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसमें अकुशल श्रमिकों को कौशल विकास से जोड़कर उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने और सामाजिक अंकेक्षण को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को कैप पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक


No Previous Comments found.