कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर टेक्नोफेस्ट के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया रवाना

बालोद : कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे हरी झण्डी दिखालकर बालोद टेक्नोफेस्ट के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने शैक्षणिक भ्रमण हेतु लेने जाने वाले बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत बालोद टेक्नोफेस्ट में भाग लेने वाले जिले के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र-छात्राएं आज इस्पात नगरी भिलाई में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय विश्वविद्यालय, भिलाई स्टील प्लांट के मैत्री गार्डन का भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, ए.पी.सी. समग्र शिक्षा सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित थे। 
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.