जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद द्वारा अपना घर वृद्धाश्रम बालोद में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
बालोद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के द्वारा अपना घर वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर वृद्धजनों को उनके अधिकारों तथा अन्य कानूनी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार प्रधान जिला न्यायाधीश बालोद श्री श्यामलाल नवरत्न एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के निर्देशन में मंगलवार 20 जनवरी को प्रथम जिला न्यायाधीश श्री किरण कुमार जांगडे, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट श्री कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ताजुद्दीन आसिफ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारती कुलदीप के द्वारा वृद्धाश्रम बालोद (अपना घर) में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर वहाँ निवासरत वृद्धजनों को उनके अधिकारों के संबंध में तथा अन्य कानूनी जानकारी प्रदान किया गया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के पैरालीगल वालिटियर्स उपस्थित थे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक


No Previous Comments found.