कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा

बालोद : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश ने आज प्रातः 08 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से जनहित एवं लोक कल्याण के पुनीत कार्यों को सफलीभूत करने हेतु बदलाव की शुरूआत स्वयं से शुरू कर राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। इस अवसर पर श्रीमती मिश्रा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हमारे महान देशभक्तों, अमर शहीदों के कार्यों एवं विचारों से प्रेरणा लेकर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर राष्ट्र व समाज की सेवा में योगदान देने को कहा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर देश की आजादी के लिए किए गए उनके अथक प्रयासों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष एवं संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने हमारे राष्ट्र निर्माताओं, महान देशभक्तों एवं अमर शहीद के आदर्शों को आत्मसात कर अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करते हुए बालोद जिले को प्रत्येक क्षेत्रों में अग्रणी बनाने की अपील की। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा देशभक्तिपूर्ण सुमधुर गीत-संगीत की प्रस्तुति के अलावा काव्य पाठ भी किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, जिला कोषालय अधिकारी श्री मुकुंद भारद्वाज, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, जिला आबकारी अधिकारी श्री योगेश्वर द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.