जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय बालोद में रजत महोत्सव का किया गया आयोजन
बालोद : छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय कोष, लेखा एवं पेंशन संभाग दुर्ग द्वारा आज 28 जनवरी को जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय बालोद में रजत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बालोद जिले में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका एवं लंबित वेतन निर्धारण जांच का अनुमोदन तथा सेवानिवृत्त, मृत्यु पश्चात् लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके अलावा इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पेंशन एवं लंबित वेतन निर्धारण का निराकरण कराया गया। शिविर में संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय के उप संचालक श्री देवेन्द्र चैबे, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी श्री खम्हन गोआर्य, जिला कोषालय अधिकारी श्री मुकुंद सिंह भारद्वाज, सहायक कोषालय अधिकारी श्री रोशन कुमार मांझी, श्री सोमेश सोरी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक


No Previous Comments found.