माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों का किया गया वर्चुअल लोकार्पण।

बालोद  - माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना सनोद का नया थाना भवन एवं 21वीं वाहिनी करकाभांट बालोद समेत 19वीं वाहिनी जगदलपुर,20वीं महासमुंद परसदा एवं 22वीं वाहिनी कांकेर भिरागांव का में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन एवं विभिन्न आवासीय भवनों का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस एवं सुरक्षा बलों के लिए आधुनिक प्रशासनिक ढांचे और आवासीय सुविधाओं का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इससे न केवल कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण प्राप्त होगा। नव-निर्मित प्रशासनिक भवनों में आधुनिक कार्यालय व्यवस्था,आवश्यक संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं,जिससे जनसेवा,कानून-व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यों का संचालन अधिक प्रभावी रूप से किया जा सकेगा। वहीं, आवासीय भवनों के निर्माण से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण आवास सुविधा उपलब्ध होगी,जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

लोकार्पण के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल को सुदृढ़ करने हेतु आधारभूत संरचनाओं का विकास निरंतर किया जा रहा है। प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों का निर्माण पुलिसकर्मियों के कार्य-परिस्थितियों को बेहतर बनाने के साथ-साथ उनकी कार्यक्षमता और मनोबल को भी बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस एवं सुरक्षा बलों के कल्याण, सुविधाओं एवं आधुनिकीकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 हेतु बालोद पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कैलेंडर वितरण किया गया। वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान VC में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक महोदय श्री अरुण देव गौतम, एवं 21वीं वाहिनी करकाभांट बालोद में जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख बीजेपी अध्यक्ष, श्री यज्ञदत्त शर्मा लघु एवं वनोपज संघ उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रतिभा चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष बालोद, श्री प्रीतम साहू पूर्व विधायक,पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, कमांडेंट श्रीमती ज्योति सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर,उप सेनानी डॉ.आई आर खान 21वीं वाहिनी,डीएसपी बोनिफास एक्का,डीएसपी श्रीमती माया शर्मा,एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। सभी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उक्त लोकार्पण कार्यक्रम राज्य में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं पुलिस बल के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

रिपोर्टर - रमेश कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.