श्रम विभाग में पंजीकृत हितग्राही दस्तावेज पूर्ण कर ले सकते हैं योजनाओं क़ा लाभ

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित विभिन्न सामग्रीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों के आवदेन अपूर्ण होने के कारण लंबित है। हितग्राही लंबित आवेदन से सम्बधित दस्तावेज पूर्ण कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री सुरक्षा उपकरण योजनांतर्गत प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों में आवश्यक दस्तावेज की कमी पाए जाने पर उन्हें अपूर्ण स्थिति में वापस कर सुधार हेतु भेजा गया है जिसकी सूचना श्रम विभाग द्वारा विभागीय वेबसाईट एवं हितग्राहियों के श्रमिक पंजीयन कार्ड से जुडे मोबाईल नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जा चुकी है।
रिपोर्टर : बलदाऊ सिंह ठाकुर
No Previous Comments found.