सेवा पखवाड़ा में स्कूली छात्राओं के चित्रकारी में दिखा 2046 का विकसित भारत।

बलोदा बाज़ार : पखवाड़ा के अवसर पर स्वामी आत्मानंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुन्दा में आयोजित रंगारंग चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों की रचनात्मकता और ऊर्जा से जीवंत हो उठी। स्कूली बच्चों ने विकसित भारत, आर्थिक रूप से सशक्त होता भारत,ऑपरेशन सिन्दूर, महिला सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत, मेक इन इंडिया जैसे राष्ट्रीय और सामाजिक संदेशों पर शानदार पेंटिंग्स बनाईं। इस चित्रकला प्रतिस्पर्धा में लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य नूतन गजेंद्र के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यदु, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास जीतू गुप्ता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन पार्षद गुमान यादव, गिरधर निषाद, विनोद सिन्हा,रमेश सोनी ,असलम खान ने बच्चों के द्वारा की गई चित्रकारी का अवलोकन किया व विकसित भारत के संदर्भ में आयोजित इस चित्रकला में प्रथम स्थान पोषण भंडारी कक्षा 11वी विज्ञान,द्वितीय संध्या यादव कक्षा 6वी, तृतीय स्थान आरती साहू कक्षा6वी ने प्राप्त किया। समस्त अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि “चित्रकला केवल कला नहीं, बल्कि विचार और संस्कारों का आईना है। आप अपनी रचनाओं में समाज का भविष्य और देश का सपना साकार करते हैं।”
वरिष्ठ नेता नरेश यदु, व विश्वास गुप्ता ने विचार रखते हुए कहा कि कहा कि कला, संस्कृति और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। पेंटिंग्स में व्यक्त किए गए विचार बताते हैं कि नई पीढ़ी न केवल जागरूक है बल्कि देश के सुनहरे भविष्य की जिम्मेदारी भी उठाने को तैयार है।
शाला प्रबंधन के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन ने कहा कि बच्चों की कल्पनाशीलता और संदेशवाहक चित्रों की प्रशंसा की तथा शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों की कला प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मिथलेश शर्मा ने किया।
रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी
No Previous Comments found.