सेवा पर्व के तहत सिद्धखोल पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान

बलौदाबाजार : वनमण्डलाधिकारी  गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार सेवा पर्व के तहत सोमवार को सिद्धखोल पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में पर्यटन स्थल परिसर को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए रखने हेतु विशेष पहल की गई। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय की सहभागिता को बढ़ाकर पर्यटन स्थल को पर्यावरणीय दृष्टि से अधिक टिकाऊ और व्यवस्थित बनाना था । साथ ही यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जिम्मेदारी ही नहीं है, बल्कि पर्यटन स्थलों की पहचान और आकर्षण बनाए रखने के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। अभियान के दौरान समिति के सदस्यों के साथ सिद्धखोल पर्यटन स्थल के संचालन एवं प्रबंधन संबंधी विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल दीपक कौशिक, वन प्रबंधन समिति कुकरीकोना के कार्यकारिणी सदस्य एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित थे।

रिपोर्टर : बलदाऊ सिंह ठाकुर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.